उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब की दुकान से ग्राहक नदारद  - शराब की दुकान से ग्राहक नदारद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शराब की दुकानें खुल गईं लेकिन फिलहाल ग्राहकों की संख्या बेहद कम है.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर

By

Published : May 12, 2021, 8:09 PM IST

मुजफ्फरनगर:प्रदेश में शराब की दुकानें खोले जाने से कुछ लोगों को चेहरे बेशक खिले हों लेकिन जिले में फिलहाल हालात अलग नजर आ रहे हैं. यहां शराब की दुकानों पर कुछ खास भीड़ देखने को नहीं मिल रही. लॉकडाउन के कारण मंदी के दौर से गुजर रहे शराब विक्रेताओं को अभी भी कोई खास लाभ होता नहीं दिख रहा.

बंद थी शराब की दुकानें
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति है. इसी के तहत शराब की दुकानें भी बंद थीं लेकिन अब योगी सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का निर्णय सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सौंप दिया है. ऐसे में कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को शराब की दुकानें खुल गईं. इसी के तहत मुजफ्फरनगर में भी शराब की दुकानें खोली गई हैं लेकिन ज्यादातर दुकानों पर गिने-चुने ग्राहक ही नजर आए. कई दुकानें तो सुनसान पड़ी रहीं.

ये बोले सेल्समैन
एक शराब की दुकान के सेल्समेन संजीव वर्मा ने बताया कि सरकार के आदेश पर शराब की दुकानें जनपद में जरूर खुली हैं लेकिन दुकानों पर ग्राहक देखने को नहीं मिल रहे हैं. इससे लगता है की लॉकडाउन का असर लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है. अभी तो शराब की दुकानें खोलने के लिए सुबह 10 से रात 10 बजे तक के पुराने आदेश ही हैं. नये आदेश आने पर उसी के अनुसार दुकानें खोली जाएंगी. बहरहाल यहां शराब की दुकानों पर कोविड-19 के नियमों के अनुसार ही लोगों को शराब दी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः बुलंदशहर में अब बीबकॉल बनाएगी कोवैक्सीन, हर माह तैयार करेगी डेढ़ करोड़ डोज

हो रहा था करोड़ों का नुकसान
आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते सूबे में शराब की दुकानें बंद होने के कारण रोजाना जहां व्यापारियों को करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा था, वहीं सरकार को भी रोज बड़े राजस्व की हानि हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details