मुजफ्फरनगर:जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक उमेश मलिक पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. मुजफ्फरनगर कोर्ट इस मामले में अब चार जुलाई को फैसला सुनाएगा. भाजपा नेता उमेश मलिक को पार्टी ने 2017 विधानसभा चुनाव में बुढ़ाना सीट से प्रत्याशी घोषित किया था.
विधानसभा चुनाव नामांकन के दौरान तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था. 21 जनवरी 2017 को तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए महावीर चौक से प्रकाश चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने समर्थकों को किसी तरह रोका था. जिसपर भाजपा नेता उमेश मलिक नामांकन के बाद फिर से समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में वापस लौट गए.