मुजफ्फरनगर:जनपद के रतनपुरी क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में खतौली रालोद विधायक मदन भैया और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आसपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी. जिसके चलते मौके पर ही अफरा-तफारी का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद आसपा कार्यकर्ता रतनपुरी थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई है.
दरअसल, शुक्रवार को विधायक मनद भैया और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर भूपखेड़ी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस सभा का आयोजन पार्किंग से थोड़ी ही दूरी पर बनाया गया था. लेकिन इसी कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों ने आसपा कार्यकर्ताओं की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. जिसके चलते मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. इसके बाद भीम आर्मी और आसपा कार्यकर्ता रतनपुरी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है.