उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दंपती और बेटे की मौत - पानीपत खटीमा हाईवे पर हादसा

मुजफ्फरनगर में बुलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की बेटे सहित मौत हो गई. पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 11:03 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के तितावी में रविवार को पानीपत खटीमा हाईवे पर एक हादसा हो गया. जिसमें एक दंपती और उनके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है. तीनों बाइक पर सवार होकर सिसौली की ओर जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को मोर्चरी में रखवा दिए है.

पानीपत खटीमा हाईवे पर एक बाइक को विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दंपत्ति और उनका बेटा घनटास्थल से कई किलोमीटर दूर जाकर गिर गए. जिसके बाद तीनों की मौत हो गई. दंपति बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से सिसौली जा रहे थे. वहीं, इसमें बाइक में टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक भी घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव मोर्चरी में रखवा दिया. दंपति की पहचान भरतिया कॉलोनी निवासी निशु उनकी पत्नी वीणा और बेटे आरव के रूप में हुई है.

इस मामले में सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया कि नई मंडी कोतवाली की भरतिया कालोनी निवासी सफाई कर्मचारी नीशू अपनी पत्नी बीना और बेटे आरव के साथ बाइक पर सवार होकर सिसौली जा रहे थे. इसमें तितावी में बाइपास के पास बुलेरो गाड़ी ने टक्कर मारने पर तीनों की मौत हो गई. पुलिस घायल चालक सहित तीनों शव को जिला अस्पताल लेकर आई. जहां दंपती व उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया है. फिलहाल, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें: UP Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 7 लुटेरे तमंचा और बाइक के साथ गिरफ्तार


यह भी पढ़ें: नायब सूबेदार की भतीजी का फोन किया हैक, शादी तुड़वाई, कोचिंग न आने पर बदनाम करने की दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details