मुजफ्फरनगर:हाथरस गैंगरेप को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को जिले में वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की. वहीं सभी सफाईकर्मियों ने नगर पालिका परिषद पहुंच कर सभी कामकाज ठप कर सांकेतिक धरने का एलान किया. इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोग प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां वाल्मीकि समाज ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
मुजफ्फरनगर: हाथरस कांड के विरोध में वाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन
यूपी के मुजफ्फरनगर में हाथरस गैंगरेप हत्या के विरोध में वाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. वाल्मीकि समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.
पूरे प्रदेश में वाल्मीकि समाज के लोग हाथरस गैंगरेप में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं. सफाई कर्मचारी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश में सफाई कार्य बंदकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दे रहे हैं.
सफाई कर्मचारी संरक्षक मदन लाल का कहना है कि 14 सितम्बर को हाथरस जिले में हुए एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ. हम चाहते हैं कि सभी दोषियों को फांसी दी जाए. वाल्मीकि समाज की महिला नेता कूलन देवी का कहना है कि हाथरस में इतनी बड़ी घटना हुई. रात में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया और जिला प्रसाशन पीड़ित परिजनों को धमका रहा है.