उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Valentine Day 2023 का विरोध करने पर मुजफ्फरनगर में हिंदू महासभा के पदाधिकारी समेत 17 कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में वैलेंटाइन डे (Valentine Day in Muzaffarnagar) का विरोध करने पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी समेत 17 कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए.

वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे

By

Published : Feb 14, 2023, 8:32 PM IST

मुजफ्फरनगर: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित किंग सिटी होटल में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगलों के खिलाफ अभियान चलाया था. उसी क्रम में हिंदू महासभा के पदाधिकारी स्वरूप प्लाजा स्थित होटल ग्रीन एप्पल और मारवाड़ी की तरफ पहुंंचे थे. जहां पुलिस ने हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया है.

अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी ने मंगलवार को बताया कि पूर्व में घोषित किया गया था कि कोई प्रेमी युगल वैलेंटाइन डे के दिन सड़कों पर घूमता या होटलों में पाया गया तो उसकी खातिरदारी अपने हिसाब से करेगी. इसी क्रम में हिंदू महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रत्येक होटलों में भ्रमण किया. साथ ही होटलों में चैकिंग में कोई कपल नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि होटल मालिकों से अनुरोध कर इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की थी. इसी दौरान नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस वालों ने चेकिंग करने से रोका. जिसका विरोध करने पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर शहर कोतवाली लेकर चली आई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने करीब 2 घंटे तक 17 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए रखा.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया कि, वह अब किसी भी होटल या किसी सार्वजनिक स्थान पर चेकिंग अभियान नहीं चलाएंगे. जहां अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन के इशारों पर ही शहर में अश्लीलता हो रही है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन चाहे वहां कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चेतावनी दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा आगे भी इसी तरह का कार्य करती रहेगी.

यह भी पढ़ें- मथुरा में BSc करके जन सुविधा केंद्र चलाने वाले युवक ने की साइबर ठगी, कमीशन लेकर निकाले साढ़े 4 करोड़ रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details