देहरादूनःउत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने बीमा पॉलिसी के नाम पर एक महिला से 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड शिवम त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दबोचा है. आरोपी शिवम त्यागी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इससे पहले एसटीएफ शिवम त्यागी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर की कुर्की की कार्रवाई कर रही थी.
बता दें कि देहरादून साइबर पुलिस बीती 14 अगस्त 2021 को इस गिरोह के एक सदस्य आदित्य त्यागी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार जेल भेज चुकी है. अभी एसटीएफ व साइबर पुलिस की गिरफ्त में आए शिवम त्यागी गैंग ने देहरादून के रायपुर निवासी एक महिला को बीमा पॉलिसी का अधिकारी बताया था. शिवम ने साल 2014 से 2021 तक बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को चालू कराकर 7 साल तक प्रीमियम की रकम वसूली. साथ ही बीमा की मूल धनराशि को ऑनलाइन ट्रेडिंग शेयर मार्केट में लगाने के नाम पर 68 लाख की साइबर धोखाधड़ी की थी.
आरोपी पर यूपी में कई मुकदमे दर्जःउत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी का नामशिवम त्यागीपुत्र निरंकार त्यागी है. वो ग्राम और पोस्ट नावला, थाना मंसूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. एसटीएफ की मानें तो शिवम त्यागी (Criminal Shivam Tyagi) वर्तमान में गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी रिश्तेदारी में अलग-अलग स्थानों पर अपना नाम बदल-बदल कर रह रहा था.