उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देहरादून में बीमा पॉलिसी की आड़ में महिला से ठगे 68 लाख, मास्टर माइंड मुज्जफरनगर से गिरफ्तार - शातिर अपराधी शिवम त्यागी

आखिरकार शातिर अपराधी शिवम त्यागी उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है. शिवम त्यागी ने देहरादून की महिला से बीमा पॉलिसी रिन्यू करवाने की आड़ में 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

मास्टर माइंड मुज्जफरनगर से गिरफ्तार
मास्टर माइंड मुज्जफरनगर से गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2022, 8:24 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने बीमा पॉलिसी के नाम पर एक महिला से 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड शिवम त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दबोचा है. आरोपी शिवम त्यागी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इससे पहले एसटीएफ शिवम त्यागी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर की कुर्की की कार्रवाई कर रही थी.

बता दें कि देहरादून साइबर पुलिस बीती 14 अगस्त 2021 को इस गिरोह के एक सदस्य आदित्य त्यागी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार जेल भेज चुकी है. अभी एसटीएफ व साइबर पुलिस की गिरफ्त में आए शिवम त्यागी गैंग ने देहरादून के रायपुर निवासी एक महिला को बीमा पॉलिसी का अधिकारी बताया था. शिवम ने साल 2014 से 2021 तक बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को चालू कराकर 7 साल तक प्रीमियम की रकम वसूली. साथ ही बीमा की मूल धनराशि को ऑनलाइन ट्रेडिंग शेयर मार्केट में लगाने के नाम पर 68 लाख की साइबर धोखाधड़ी की थी.

आरोपी पर यूपी में कई मुकदमे दर्जःउत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी का नामशिवम त्यागीपुत्र निरंकार त्यागी है. वो ग्राम और पोस्ट नावला, थाना मंसूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. एसटीएफ की मानें तो शिवम त्यागी (Criminal Shivam Tyagi) वर्तमान में गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी रिश्तेदारी में अलग-अलग स्थानों पर अपना नाम बदल-बदल कर रह रहा था.

इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली कि आरोपी हताश होकर अपने घर परिवार से मिलने आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर साइबर पुलिस की टीम ने मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर ग्राम नावला में पैनी नजर रखी और मेन बाजार से शिवम त्यागी को गिरफ्तार (Uttarakhand STF arrested wanted criminal) किया. एसटीएफ के मुताबिक, शिवम त्यागी एक शातिर किस्म का अपराधी है. जिसके खिलाफ गाजियाबाद में भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल (STF SSP Ayush Aggarwal) के मुताबिक, बीमा कंपनी का अधिकारी और एजेंट बनकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दोनों ही आरोपी सलाखों के पीछे हैं. साइबर ठगी करने वाले लोगों से बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध के नए-नए तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं.

साइबर ठग कई ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों की फर्जी वेबसाइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से संपर्क करते हैं. ऑनलाइन ट्रेडिंग में धनराशि लगाने और दोगुना लाभ कमाने का लालच देकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं. उत्तराखंड साइबर पुलिस (Uttarakhand Cyber Police) लगातार इस तरह के गिरोह के खिलाफ धरपकड़ का अभियान जारी रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःहमला कर मोबाइल और नकदी लूटने वालों को पुलिस ने दबोचा, तीनों लंबे समय थे फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details