उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में तीन दिन तक मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मुख्य विकास अधिकारी ने शुक्रवार के उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

By

Published : Jan 23, 2021, 9:18 AM IST

मुजफ्फरनगर: मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. बता दें कि जनपद स्तर पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों के आयोजन में समस्त कार्य योजनाओं का प्रस्तुतिकरण और लाभार्थियों के लिये विशेष अभियान संचालित किये जायेंगे.

इसमें प्राकृतिक कृषि, बजट कृषि, उन्नत कृषि, बागवानी, पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मत्सय पालन आदि कृषि से जुड़े हुए विशिष्ट कार्य करने वाले कृषकों समूहों को विशेष रूप से आमंत्रित करते हुए उन्हें सम्मानित किया जायेगा. कौशल विकास विभाग की ओर से अपने विभाग से सम्बन्धित स्टॉल लगाये जायेंगे. साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा.

मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 24 जनवरी से 26 जनवरी तक नुमाईश मैदान में भव्यता के साथ मनाया जायेगा. उन्होंने समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो. कार्यक्रम में सभी विभाग एकीकृत कार्यक्रम के अन्तर्गत सहयोग प्रदान करेंगे. सभी विभाग अपने-अपने विभागीय योजनाओं के प्रदर्शन के लिए स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेंगे. मंच की व्यवस्था का दायित्व लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है.

इसके लिये परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को कोर्डिनेट करने की जिम्मेदारी सौपी गई है. साथ ही नगर विकास को नुमाईश पंडाल की साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है. जिला विधालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गए हैं कि विद्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम तीन दिवसीय मेले में ही आयोजित किये जायेंगे. साथ ही 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की रैली भी नुमाइश ग्राउन्ड से ही निकाली जायेगी.

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नुक्कड नाटक के लिए टीम बुलाकर कार्यक्रम आयोजित किये जाएं. साथ ही उनकी ओर से 4 वर्षों में प्राप्त उपलब्धी/कराये गये कार्यों के फोटोग्राफ्स सम्बन्धित स्टॉलों पर लगाए जायें. तीन दिवसीय कार्यक्रम की समयावधि सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details