उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी STF ने 2 किलोग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - हेरोइन के साथ तस्कर

STF (स्पेशल टॉस्क फोर्स) ने अंतरराज्यीय गिरोह के मादक पदार्थ तस्कर अशोक को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया. एसटीएफ की टीम ने सूचना पर यह गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर के मीरापुर से की है और आरोपी अशोक के पास से 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है.

etv bharat
अशोक का फाइल फोटो

By

Published : Jul 29, 2022, 9:41 PM IST

मुजफ्फरनगर: STF (स्पेशल टॉस्क फोर्स) ने अंतरराज्यीय गिरोह के मादक पदार्थ तस्कर अशोक को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया. एसटीएफ की टीम ने सूचना पर यह गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर के मीरापुर से की है और आरोपी अशोक के पास से 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है. इस मादक पदार्थ की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.

एसटीएफ द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी अशोक ने बताया कि यह हेरोइन ऑन डिमांड सप्लाई की जाती है और यह मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में यह बेची जानी थी. उसने बताया कि यह नेपाल के रास्ते यूपी में लाई जाती है और जहां से आन डिमांड अलग अलग जिलों में तस्कर इसे सप्लाई की जाती है. एसटीएफ अब बरेली में उस तस्कर की भी तलाश कर रही है, जिसने अशोक को सप्लाई की थी.

इसे भई पढ़ेंःयूपी में पेट्रोल डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट : सीएम योगी

मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार आरोपी अशोक ने एसटीएफ को बताया कि सहारनपुर का रोहित भी इसे सप्लाई करता था और इसका सौदा व्हाट्सएप कॉल पर किया जाता था, जिससे पुलिस या एसटीएफ को पता न चले और अशोक 12 वीं फेल है. जो पूर्व में कई बार अलग अलग स्थानों से हेरोइन की तस्करी कर भी कर चुका.
एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर अशोक निवसी बुढेडा थाना सरसावा जिला सहारनपुर का रहने वाला है. इसके पास से एक मोबाइल फोन और 2,100 रुपये और 1995 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. आरोपी अशोक ने पूछताछ में बताया कि यह बरेली के तस्कर से खरीदी गई है, जिससे आरोपी बस में बैठकर काले रंग के बैग में रखकर लाया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details