मुजफ्फरनगरः यूपी डीजीपी ने कमान थामते ही महिला के प्रति बढ़ रहे घरेलू हिंसा के अपराध के विरुद्ध सभी जिलों में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि यदि कोई भी महिला घरेलू हिंसा से किसी भी तरीके से पीड़ित होती है, तो डायल 112 को कॉल करें. मौके पर तुरंत पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी.
महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा पर होगी त्वरित कार्रवाई
रविवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए रिजर्व पुलिस लाइन में जिले के समस्त डायल 112 पीआरवी स्टाफ को ब्रीफ किया. इस अभियान में महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा की शिकायत पर यूपी 112 त्वरित रिस्पांस करेगी. डायल 112 पर कॉल करके पीड़ित महिलाएं शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इसमें महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला युक्त पीआरवी संबंधित महिला के घर जाकर विस्तृत जानकारी लेगी और उसकी समस्या का निस्तारण करेगी.