उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यूपी पुलिस ने शुरू किया घरेलू हिंसा के विरुद्ध अभियान - डायल 112

यूपी के मुजफ्फरनगर में महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के प्रति बढ़ रहे घरेलू हिंसा के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में डायल 112 के सभी कर्मचारियों को बुलाकर कार्यों के बारे में समझाया गया.

etv bharat
अभिषेक यादव, एसएसपी

By

Published : Mar 8, 2020, 11:17 PM IST

मुजफ्फरनगरः यूपी डीजीपी ने कमान थामते ही महिला के प्रति बढ़ रहे घरेलू हिंसा के अपराध के विरुद्ध सभी जिलों में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि यदि कोई भी महिला घरेलू हिंसा से किसी भी तरीके से पीड़ित होती है, तो डायल 112 को कॉल करें. मौके पर तुरंत पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी.

महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा पर होगी त्वरित कार्रवाई
रविवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए रिजर्व पुलिस लाइन में जिले के समस्त डायल 112 पीआरवी स्टाफ को ब्रीफ किया. इस अभियान में महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा की शिकायत पर यूपी 112 त्वरित रिस्पांस करेगी. डायल 112 पर कॉल करके पीड़ित महिलाएं शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इसमें महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला युक्त पीआरवी संबंधित महिला के घर जाकर विस्तृत जानकारी लेगी और उसकी समस्या का निस्तारण करेगी.

एसएसपी अभिषेक यादव ने किया अभियान की शुरुआत.

पीआरवी टीम में महिला पुलिस होगी तैनात
अभियान के शुभारंभ के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए समस्त पीआरवी स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि कहीं से सूचना मिलती है तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और प्रत्येक मामले को गंभीरता से लें.

यह भी पढ़ेंः-नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हुईं कानपुर की कलावती देवी

आज महिला दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर महिला सुरक्षा के लिए बैठक की गई. इस बैठक में डायल 112 को ब्रीफ किया गया.निर्देश दिया गया है कि कहीं से महिला की शिकायत आती है तो तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले को गंभीरता लें.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details