मुजफ्फरनगर :डेढ़ घण्टे तक चली सर्जरी के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का ऑपरेशन सफल हुआ. उन्हें हॉस्पिटल से मंगलवार को छुट्टी मिलेगी. घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में नेता उन्हें देखने हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. जनपद में स्वागत समारोह में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह चोटिल हो गए थे. उनके दाहिने हाथ की अंगुली कट कर अलग हो गई थी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गाड़ी से उतरते समय उनके साथ यह हादसा हुआ. आनन-फानन में उन्हें प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका डेढ़ घण्टे तक चला ऑपरेशन सफल रहा.
मुजफ्फरनगर: चोटिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का हुआ सफल ऑपरेशन - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह चोटिल हो गए थे. वे मुजफ्फरनगर में एक स्वागत समारोह में सम्मिलित होने आए थे. कार से उतरते वक्त यहा हादसा हुआ. हाथ की अंगुली में पहनी गयी अंगूठी के कारण यह हादसा हुआ.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर पहुंचे ही थे कि तभी महिला कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान करने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं को देखकर स्वतंत्र देव सिंह गाड़ी से उतर रहे थे, तभी अंगूठी फंसने के कारण अंगुली कट गई, वे लहुलुहान हो गए. उन्हें सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित वर्धमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डेढ़ घण्टे तक चली सर्जरी के बाद ऑपरेशन सफल रहा है. स्वतंत्र देव सिंह हाल ही में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं. वे भाजपा के ओबीसी कार्ड माने जाते हैं. स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में परिवहन मंत्री भी हैं.