मुजफ्फरनगर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर अभी से ही हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. जिले में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि जिले के अंतर्गत आने वाली पुरकाजी विधानसभा 13 में पिछले चुनाव में क्या समीकरण थे और अभी क्या हैं?
बता दें कि जिले की पुरकाजी एकमात्र सुरक्षित सीट है जो कि वर्तमान में भाजपा के पास है. भाजपा के प्रमोद ऊंटवाल ने 2017 में इस सीट पर जीत का परचम लहराया था. पुरकाजी में कुल 3 लाख 23 हजार 122 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 1 लाख 75 हजार 297 और महिला मतदता 1 लाख 47 हजार 807 हैं. 2008 के परिसीमन के बाद पुरकाजी सीट पर 2012 में पहली बार चुनाव हुआ था. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार को जीत मिली थी.
2012 में बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार को 8,908 वोटों से जीत मिली थी. अनिल कुमार को कुल 53,491 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक कुमार को 44,583 वोट हासिल हुए. इस चुनाव में कुल 59.53 फीसद मतदाता मतदान करने के लिए बूथ तक पहुंचे. 2012 से पहले जानसठ विधानसभा होती थी जो कि अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए थी. लेकिन 2008 में हुए परिसीमन में जानसठ विधानसभा सीट को समाप्त कर पुरकाजी विधानसभा सीट बनाई गई थी. जानसठ कस्बे को खतौली विधानसभा सीट में मिला दिया गया था.