उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: 7 मिनट से भी कम समय में घटनास्थल पर पहुंचती है डायल 100 - 100 dial gets top position

यूपी के मुजफ्फरनगर में यूपी 100 डायल को इस बार शीर्ष स्थान मिला है. जिले की यूपी 100 डायल गाड़ी का रिस्पांस टाइम एवरेज 7 मिनट से भी कम रहा है.

मुजफ्फरनगर में यूपी 100 डायल को मिला शीर्ष स्थान

By

Published : Aug 9, 2019, 7:38 PM IST

मुजफ्फरनगर :यूपी 100 डायल गाड़ी के जुलाई माह में शानदार प्रदर्शन के लिए जिले को इस बार प्रदेश के 75 जिलों में शीर्ष स्थान मिला है. इसकी जानकारी एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया को दी. घटनास्थल पर पहुंचने में जिले की यूपी 100 डायल गाड़ी का रिस्पांस टाइम एवरेज 7 मिनट से भी कम रहा है.

मुजफ्फरनगर में यूपी 100 डायल को मिला शीर्ष स्थान.

समय से पहले पहुंचती है 100 डायल -
एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देहात में सूचना मिलने के बाद 100 डायल के मौके पर पहुंचने का समय 20 मिनट और शहरी क्षेत्र में यह समय 15 मिनट है लेकिन जिले की यूपी 100 डायल पुलिस की टीम ने बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया है.

यहां की टीम सूचना मिलने के बाद निर्धारित समय से भी कम समय में मौके पर पहुंच रही है. एसएसपी का कहना है कि एक दो घटनाओं को छोड़ दे तो यूपी 100 डायल की गाड़ी औसतन 7 मिनट में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. 100 डायल पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचने से पीड़ित पक्ष को न केवल समय से ​मदद की है. बल्कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details