उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किन्नरों ने मांगा शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार का अधिकार

मुजफ्फरनगर में शनिवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने जिले की किन्नरों से सिधा संवाद किया. इसमें किन्नरों ने डीएम से शिक्षा, रोजगार, आवास और सुरक्षा का अधिकार मांगा.

डीएम सेल्वा कुमारी जे. के साथ खड़ीं किन्नर.
डीएम सेल्वा कुमारी जे. के साथ खड़ीं किन्नर.

By

Published : Dec 19, 2020, 5:18 PM IST

मुजफ्फरनगर:कचहरी कलक्ट्रेट कार्यालय में शनिवार (19 दिसंबर) को किन्नरों को आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने किया. डीएम के साथ हुए सीधा संवाद में किन्नरों ने शिक्षा, रोजगार, आवास और सुरक्षा का अधिकार मांगा.

किन्नरों ने की अपने अधिकारों की मांग.
जनपद मुजफ्फरनगर में समाज में हमेशा से ही महिला और पुरुषों के अधिकारों की बात होती रहती है. उनके शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक विकास को लेकर समाज के हर वर्ग में चर्चाओं का दौर चलता है. सरकारों का भी ज्यादा जोर महिला-पुरुष प्रधान की सामाजिक व्यवस्था के अनुकूल ही योजनाएं बनाने और कार्यक्रम चलाने के लिए बना रहता है, लेकिन इसमें समाज का तीसरा प्रमुख अंग थर्ड जेंडर किन्नर कहीं खोया हुआ नजर आता है. इनको समाज में स्थापित करने के साथ ही शैक्षिक और आर्थिक स्तर पर सम्पन्न बनाने के लिए पहली बार प्रयास होते नजर आए हैं.

शनिवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने मुजफ्फरनगर में किन्नरों से सीधा संवाद करते हुए सामाजिक उत्थान की एक अनूठी पहल की है. इस दौरान किन्नरों ने भी अपनी बात रखी और प्रमुख रूप से प्रशासन से शिक्षा और रोजगार का अधिकार मांगा. प्रशासन ने भी किन्नरों को शत प्रतिशत आत्मनिर्भर बनाने का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details