मुजफ्फरनगर: पुरकाजी खादर में सत्तर करोड़ की लागत से बन बनने जा रही काऊ सेंचुरी पर डीएस एग्रो डेवलपर्स हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आए है. इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान गुस्सा हो गए है. उन्होंने इस पर घोषणा की कि किसी भी सूरत में पुरकाजी खादर में काऊ सेंचुरी बन कर रहेगी. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने किसानों के ट्यूबवेलों पर लगाए जा रहे बिजली मीटर का भी विरोध किया.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि वह इस व्यापारिक संस्थान डीएस एग्रो डेवलपर्स की जांच कराएंगे. काऊ सेंचुरी जनपद में हर हालत में स्थापित होकर रहेगी. साथ ही साथ उन्होंने बिजली मीटर का विरोध कर रहे किसानों का साथ देने की बात की और ट्यूबवेल पर लगाए जा रहे मीटर का भी विरोध किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह किसानों के ट्यूबवेलों पर बिजली मीटर लगाए जाने के विरोध में है. इसी के साथ उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2014 से पूर्व की सरकारों की तरह लोक लुभावन बजट पेश किया जाना बंद हो गया है.