मुजफ्फरनगर:केंद्र सरकार के बजट की बातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे. इस दौरान आम बजट को लेकर जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से सवाल किया तो वे आग बबूला हो गए, इसके अलावा जिले में जगह-जगह लगे 'भाजपा प्रवेश वर्जित' के पोस्टर के बारे में जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि 'मेरे साथ चलो गांव में हमें दिखाओ पोस्टर'. आपको बता दें कि, तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. नाराज किसानों ने जिले के कई गांवों में 'भाजपा की नो एंट्री' के पोस्टर लगा दिए हैं.
'कुछ लोग राजनीतिक साजिश कर रहे'
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के बहिष्कार को लेकर गांव में लगे पोस्टरों को राजनीतिक साजिश बताते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि गांव में तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोग हैं. एक दो लोगों के पोस्टर लगाकर भाग जाने से कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि वे निरंतर गांव में जा रहे हैं और लोगों के साथ संपर्क कर रहे हैं. उनका कहा कि जहां तक किसानों के मुद्दे की बात है तो उसको लेकर सरकार पूरी तरह सजग है और तमाम स्तर पर बातचीत की जा रही है. एमएसपी को वैधानिक दर्जा देने के साथ-साथ तमाम मुद्दों पर सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है. हाल में मुजफ्फरनगर में हुई किसान पंचायत के दौरान लोटा नमक मामले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस जिन लोगों को उन्होंने चुनाव में हराया था वही लोग यह काम कर रहे हैं.
'चौधरी नरेश टिकैत के साथ रिश्ता बरकरार'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक चौधरी नरेश टिकैत की बात है तो वह भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष होने के साथ-साथ बाजार खाप के चौधरी भी हैं और इस नाते उनके भी चौधरी हैं. ऐसे में चौधरी नरेश टिकैत से उनका रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा.
कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के विरोध पर बोले संजीव बालियान