मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सत्ता और विपक्ष पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव में गठबंधन का सीधा मुकाबला भाजपा के साथ होगा. बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दल मिलकर एक ही प्रत्याशी को समर्थन कर रहे है.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वीरपाल निर्वाल ने नामांकन किया तो वहीं विपक्षी दल की तरफ से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के तहरे भाई (ताऊ के लड़के ) सत्येंद्र बालियान ने नामांकन किया है.
मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव इस बार कुछ खास इसलिए भी माना जा रहा है. क्योंकि जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और मंत्री संजीव बालियान को भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोकनी पड़ रही है. तो वहीं उनके सामने तमाम विपक्षी पार्टियों ने मंत्री संजीव बालियान के ताऊ के लड़के (भाई) सत्येंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का उम्मीदवार घोषित कर मैदान में उतार दिया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान धर्म संकट में है. जहां एक तरफ पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी उनके कंधो पर है तो वहीं उनके सामने उनके खुद के भाई चुनावी मैदान में है. हालांकि जहां एक तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बारे में भाजपा के नेता और प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल से जाना तो उन्होंने अणि जीत का दावा किया और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को 100 प्रतिशत अपने साथ होना बताकर चुनाव लड़ाने की भी बात कही.