उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियन के भाई ने ही दी बीजेपी को चुनौती, विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन - केंद्रीय मंत्री संजीव बालियन

मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव इस बार कुछ खास इसलिए भी माना जा रहा है. क्योंकि जहां एक तरफ बीजेपी के कद्दावर नेता और मंत्री संजीव बालियान को भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोकनी पड़ रही है. तो वहीं उनके सामने तमाम विपक्षी पार्टियों ने मंत्री संजीव बालियान के ताऊ के लड़के (भाई) सत्येंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का उम्मीदवार घोषित कर मैदान में उतार दिया है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियन के भाई ने ही दी बीजेपी को चुनौती.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियन के भाई ने ही दी बीजेपी को चुनौती.

By

Published : Jun 26, 2021, 11:06 PM IST

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सत्ता और विपक्ष पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव में गठबंधन का सीधा मुकाबला भाजपा के साथ होगा. बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दल मिलकर एक ही प्रत्याशी को समर्थन कर रहे है.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वीरपाल निर्वाल ने नामांकन किया तो वहीं विपक्षी दल की तरफ से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के तहरे भाई (ताऊ के लड़के ) सत्येंद्र बालियान ने नामांकन किया है.

मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव इस बार कुछ खास इसलिए भी माना जा रहा है. क्योंकि जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और मंत्री संजीव बालियान को भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोकनी पड़ रही है. तो वहीं उनके सामने तमाम विपक्षी पार्टियों ने मंत्री संजीव बालियान के ताऊ के लड़के (भाई) सत्येंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का उम्मीदवार घोषित कर मैदान में उतार दिया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान धर्म संकट में है. जहां एक तरफ पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी उनके कंधो पर है तो वहीं उनके सामने उनके खुद के भाई चुनावी मैदान में है. हालांकि जहां एक तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बारे में भाजपा के नेता और प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल से जाना तो उन्होंने अणि जीत का दावा किया और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को 100 प्रतिशत अपने साथ होना बताकर चुनाव लड़ाने की भी बात कही.

लेकिन भले ही दावे वादे कुछ भी हो या जीत किसी भी पार्टी के उम्मीदवार की हो मगर चुनाव के परिणाम आने तक तो केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान धर्म संकट में जरूर रहेंगे और क्षेत्रीय लोगों के लिए भी जिला पंचायत अध्यक्ष का ये चुनाव चर्चाओं में रहेगा, लिहाजा अब इसी को लेकर पूरे इलाके में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली है. इस मामले में मंत्री संजीव बालियान ने जहां मीडिया के सामने अपने प्रत्याशी की जीत की बात कही. वहीं विपक्ष में उनके खुद के भाई द्वारा चुनाव लड़ने पर मंत्री ने चुप्पी साध ली और चलते बने.

भारतीय किसान यूनियन के प्रत्याशी और गठबंधन समर्पित सतेंद्र बालियान से जब मीडिया द्वारा पूछा गया की आपके सामने बीजेपी प्रत्याशी की कमान उनके भाई संजीव बालियान ने संभाल रखी है, तो इस पर गठबंधन प्रत्यासी सतेंद्र बालियान ने दो टूक में जवाब दिया कि वो अपनी कमान संभाले. हमने अपनी संभाल रखी और इसका पता चुनाव के दिन लगेगा.

मुजफ्फरनगर में आजाद समाज पार्टी की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य और गठबंधन समर्पित तहसीन बानो ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है. जिसकी वजह ये है कि कही गठबंधन प्रत्याशी सतेंद्र बालियान का पर्चा किसी कारण से निरस्त हो जाता है, तो वह गठबंधन की प्रत्याशी होगी.


इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव में 2 से अधिक बच्चों वाले प्रत्याशी को नहीं लड़ने दिया जाए चुनाव: संजीव बालियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details