उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने महेंद्र टिकैत को दी श्रद्धांजलि - महात्मा टिकैत को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और बीजेपी नेता कुश पुरी ने महात्मा टिकैत की 87 वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान

By

Published : Oct 6, 2022, 10:51 PM IST

मुजफ्फरनगर:केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के आवास पर गुरूवार को महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पुष्प अर्पित कर मनाई गई. महात्मा टिकैत को किसान मसीहा के रूप में जाना जाता है.

केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत (Mahendra Singh Tikait birth anniversary) पश्चिमी यूपी में एक बड़ी पहचान थे. महात्मा टिकैत से बड़ा कोई किसान नेता इस क्षेत्र में कोई नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि मैं तो बाबा टिकैत के सामने एक छोटा सा इंसान हूं. बाबा महेंद्र सिंह टिकैत से मेरे दो रिश्ते रहे हैं. जिस खाप से मैं हूं उस खाप के वो मुखिया थे और साथ ही किसान नेता भी थे.

बीजेपी नेता कुश पुरी ने भी महात्मा टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि किसान संगठनों का किस तरह से देश की राजनीति में किसानों की नीतियां बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण रोल है. महेंद्र सिंह टिकैत ने किसानों को एक पहचान दी, उन्हें हौसला दिया. अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के प्रेरित किया.

यह भी पढे़ं:CAA पर केंद्रीय राज्यमंत्री का बयान, कहा- ज्यादातर लोग CAA के पक्ष में

यह भी पढे़ं:पानीपत-खटीमा राजमार्ग को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details