मुजफ्फरनगर:केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के आवास पर गुरूवार को महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पुष्प अर्पित कर मनाई गई. महात्मा टिकैत को किसान मसीहा के रूप में जाना जाता है.
केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत (Mahendra Singh Tikait birth anniversary) पश्चिमी यूपी में एक बड़ी पहचान थे. महात्मा टिकैत से बड़ा कोई किसान नेता इस क्षेत्र में कोई नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि मैं तो बाबा टिकैत के सामने एक छोटा सा इंसान हूं. बाबा महेंद्र सिंह टिकैत से मेरे दो रिश्ते रहे हैं. जिस खाप से मैं हूं उस खाप के वो मुखिया थे और साथ ही किसान नेता भी थे.