उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, देश में पैसों की कमी नहीं, ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की कमी - मुजफ्फरनगर की ताजी खबर

मुजफ्फरनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कृषि मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 8:39 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले के नुमाइश मैदान में गुरुवार को पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेले का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. पशु प्रदर्शनी और कृषि मेले का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में पैसे के कमी नहीं है बल्कि ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की कमी है.

मुजफ्फरनगर में यह बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों का आत्मनिर्भर भारत तभी बन सकता है जब किसान खुशहाल होगा. उन्होंने कहा कि देश में पैसे की नहीं है बल्कि ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की कमी है. उन्होंने कहा कि देश के हर गांव को स्मार्ट विलेज में बदलने की जरूरत है.

उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह खेती में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि गेहूं, चावल और गन्ने की खेती कर किसान की जिंदगी नहीं बदली जा सकती है. अगर किसान को समृद्ध बनाना है तो उसे एथेनॉल जैसे उत्पाद की तरफ बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि हमारा किसान अन्नदाता है. अब उसे ऊर्जा दाता बनना पड़ेगा. जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि अब किसानों को आधुनिक तकनीक और नए उत्पाद के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि गेहूं, चावल और गन्ने की खेती कर किसान अपने जीवन में हमेशा के लिए खुशहाली नहीं ला सकता. यदि उसे स्वयं और देश का विकास करना है तो एथेनॉल जैसे उत्पाद की तरफ कदम बढ़ाना होगा और यह सत्य है कि अगर देश का किसान खुशहाल होगा तभी आत्मनिर्भर भारत बन सकेगा.

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि वह तीन चीनी मिल चलाते हैं और गन्ने की खेती से लेकर एथेनॉल तक तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि वह उस क्षेत्र से आते हैं जहां किसान कपास की खेती करता था और उसके मकड़जाल में उलझ कर 10 हज़ार से अधिक किसान खुदकुशी कर चुके हैं. आज वहां के हालात बदल चुके हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल आदि मौजूद रहे.



ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का आदेश, चार दिनों में वेबसाइट पर अपलोड करें पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details