मुजफ्फरनगर: बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस - uncontrolled bus overturned in the ditch in muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के सटेढ़ी गांव के पास खतौली से बुढ़ाना जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ. गनीमत रही की बस सवार यात्री पूरी तरह सुरक्षित बच गए. बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.
बाइक बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस
मुजफ्फरनगर: रतनपुरी थाना क्षेत्र के सटेढ़ी गांव में खतौली से बुढाना जा रही रोडवेज बस, बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे. गनीमत रही की बस सवार यात्री पूरी तरह सुरक्षित बच गए. बस में सवार लगभग 14 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.