उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस - uncontrolled bus overturned in the ditch in muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के सटेढ़ी गांव के पास खतौली से बुढ़ाना जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ. गनीमत रही की बस सवार यात्री पूरी तरह सुरक्षित बच गए. बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

etv bharat
बाइक बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस

By

Published : Jan 26, 2020, 9:18 PM IST

मुजफ्फरनगर: रतनपुरी थाना क्षेत्र के सटेढ़ी गांव में खतौली से बुढाना जा रही रोडवेज बस, बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे. गनीमत रही की बस सवार यात्री पूरी तरह सुरक्षित बच गए. बस में सवार लगभग 14 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने निजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों को भर्ती कराया. जहां से उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. बस में सवार यात्री ने बताया कि खतौली से आ रहे थे और बुढ़ाना की ओर जा रहे थे. तभी गाड़ी के सामने एक ट्रैक्टर आया, जिसमें मिट्टी भरी हुई थी. गाड़ी ने ट्रैक्टर को बचाने के लिए गाड़ी को सड़क से नीचे लिया और गाड़ी अचानक कंट्रोल नहीं हुई और पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details