मुजफ्फरनगरःश्रीकांत त्यागी मामले में कार्रवाई न होने पर त्यागी समाज के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने मुजफ्फरनगर से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास के घर का घेराव किया. केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर त्यागी समाज के पक्ष में लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है त्यागी समाज के युवा नेता अक्षु त्यागी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया.
त्यागी समाज के युवा नेता अक्षु त्यागी का कहना है कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण को अब डेढ़ दो महीने हो गए हैं. त्यागी समाज ने धरना प्रदर्शन भी किया है, लेकिन सरकार एवं सरकार के किसी भी नुमाइंदे के कानों पर अभी तक कोई भी जूं नहीं रेंगी है. उन्होंने कहा कि 'हमारे समाज के बुद्धिजीवी एवं बड़े लोगों के द्वारा यह कहा गया है कि जब हम मुजफ्फरनगर के भाजपा सांसद डॉ. संजीव बालियान को वोट कर सकते हैं, तो हम इंसाफ के लिए कहां जाएंगे.'
अक्षु त्यागी का कहना है कि 'खुद डॉक्टर संजीव बालियान ने भी यह बात स्वीकारी है कि त्यागी समाज भाजपा का ही वोटर है, जिसके चलते अब हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि क्यों न हम अपने सांसद डॉ. संजीव बालियान के आवास पर ही धरना प्रदर्शन करें और अपनी मांगे उनके समक्ष रखें.