मुजफ्फरनगरःपुरकाजी हाईवे पर राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पास तेज रफ्तार मुजफ्फरनगर डिपो रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बस चालक मौके से फरार हो गया है. पुरकाजी कोतवाल के साथ ही छपार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दुर्घटना के बाद भीड़ ने दो युवकों की मौत पर आक्रोश भी जताया, लेकिन पुलिस ने किसी तरह से समझाकर मामले को शांत कर दिया.
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार पुरकाजी निवासी शाहिद व समद किसी काम से खड़कावाला के रास्ते पर जा रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार लापरवाही से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन मुजफ्फरनगर डिपो की बस से जबरदस्त टक्कर हो गई.