उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर हुई मौत - Muzaffarnagar road accident

मुजफ्फरनगर में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. जिससे इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा

By

Published : Oct 1, 2022, 6:05 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद के नगर कोतवाली (Nagar KotwaliNagar Kotwali) के चरथावल मार्ग पर एक गाड़ी ने बाइक सवारों युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव ने बताया कि शनिवार को मुजफ्फरनगर से बाइक पर सवार होकर आशीष पुत्र राजन तथा ऋषभ पुत्र सुनील त्यागी निवासी हकीमपुरा चरथावल की और जा रहे थे. शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर जब बाइक मुरादिया मदरसा के समीप पहुंची विपरीत दिशा से आ रही एक निजी बस से टकरा गई. भिड़ंत इतनी भयानक हुई कि दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए. बुढाना मोड़ चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक सवारों को अस्पताल भिजवाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे.पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी पहुंचवाया और बस चालक मौके से फरार हो गया. 2 युवकों की सड़क दुर्घटना से मौत की खबर पर हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details