मुजफ्फरनगरःजिले में 2013 में हुए दंगे के मुकदमे में खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी सहित 12 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 2-2 साल की कैद की सजा सुनाई है. बाद में अपर जिला और सत्र न्यायाधीश कोर्ट-4 ने विधायक विक्रम सैनी सहित दोषियों को 25 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत भी दे दी है. अगस्त 2013 को जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में एसएचओ जानसठ ने विधायक विक्रम सैनी सहित 24 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
गौरतलब है कि 27 अगस्त 2013 को जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में शाहनवाज की हत्या के बाद मलिकपुरा निवासी ममेरे भाईयों सचिन और गौरव की हत्या कर दी गई थी. जिससे गांव में तनाव फैल गया था और 28 अगस्त को सचिन और गौरव की अंत्येष्टि से लोटते लोगों ने कवाल में मारपीट और तोड़ फोड़ की थी. इसके बाद समाचार पत्रों में प्रकाशित फोटो को लेकर कवाल में दोनों समुदाय के लोगों के बीच बहस हो गई थी. जानसठ थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 29 अगस्त को वह अपने हमराहियान के साथ गांव कवाल में गश्त पर थे और 12 बजे उन्हें गांव में मोहल्ला भूमिया के आस-पास हिंदु और मुस्लिम पक्ष के बीच झगड़े की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर देखा तो मोहल्ला भूमिया के समीप अनीस और अबरार के मकान की छत पर चढ़कर मुस्लिम समाज के लोग और चन्द्रशेखर बोस के मकान के ऊपर चढ़कर दूसरे पक्ष के लोग एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे. उनका आरोप था कि मौलाना मुकर्रम ने अपनी लाईसेंसी बंदूक फायरिंग की गई थी. जबिकि दीपक पुत्र चन्द्रशेखर आदि भी नाजायज असलाहा से फायरिंग कर रहे थे. पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि काफी लोग फरार हो गए थे और जिनमें पंद्रह लोगों को नामजद किया था.