उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: दो महिला दोस्तों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर दी जान - दो महिला दोस्तों ने दी जान

यूपी के मुजफ्फरनगर में दो महिला दोस्तों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर जान दे दी. दोनों के इस कदम से इनके परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

two women died after consuming poison
दो सहेलियों ने जहर खाकर दी जान

By

Published : Jul 9, 2020, 3:45 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना तितावी क्षेत्र के लाडवा गांव की घटना है. दो महिला दोस्तों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के इस कदम से इनके परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

लाडवा गांव के रहने वाले रविंद्र की बेटी हिमांशी और मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र के गांव झिंझानपुर निवासी ऋषिपाल की बेटी जूली के बीच गहरी दोस्ती थी. जानकारी के अनुसार हिमांशी की शादी लगभग 4 साल पहले जनपद अमरोहा के गांव दौराला में गौरव पुत्र बलवीर के साथ हुई थी. हिमांशी का डेढ़ साल का एक बेटा भी है. पिछले कई दिनों से जूली मुजफ्फरनगर के गांव लाडवा में अपनी दोस्त हिमांशी के घर आई हुई थी.

5 जुलाई को दोनों कहीं घूमने के लिए गईं थीं. हिमांशी और जूली थाना भोपा क्षेत्र के गांव अथाई में जूली की बहन के घर से वापस लाडवा आई थीं. बताया जा रहा है कि दोनों घर में हंसी-खुशी से बात कर रही थीं. मगर अचानक दोनों की तबीयत खराब हुई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन किया, जिससे उनकी मौत हुई है. वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और मृतका के घर पर ग्रामीणों का तांता लग गया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. वहीं मृतका के परिजनों को दोनों की मौत के कारण का पता नहीं चल सका.

सूचना मिली थी कि गांव लाडवा में दो महिलाओं ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी मिली है कि यह दोनों आज ही घर पर आई हैं. भोपा में मृतका जूली के रिश्तेदार हैं, वहीं से दोनों वापस आई थीं. दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर जान दे दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
-सोमेंद्र कुमार नेगी, सीओ फुगाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details