उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में पांच लाख के जेवरात के साथ दो चोर गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर की खबरें

मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी के पांच लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में 2 शातिर चोर पांच लाख के जेवरात के साथ गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2022, 7:09 PM IST

मुजफ्फरनगरःजनपद मेंपुलिस ने विशेष अभियान में दो शातिर चोरों को दबोच लिया है. पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी किए गए पांच लाख रुपये के जेवरात तथा अन्य कीमती सामान बरामद किया है.

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय (SP City Arpit Vijayvargiya) ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चोरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया है. जहां शहर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को कुंगर पट्टी शामली रोड चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि चोरी की घटना के 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- माफिया ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की 11 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क

उन्होंने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर शामली बाईपास रोड के किनारे झाड़ियों से करीब पांच लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया गया. शहर कोतवाली पुलिस (city ​​police) के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों की पहचान फरदीन तथा मो अल्ताफ निवासी खालसापट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, तीन जोड़ी पाजेब, दो जोड़ी हाथ की दस्ती सोने की, दो गले के हार, एक जोड़ी हथफूल चांदी के तथा सोने के कड़े बरामद किए गए हैं. इनकी कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है.


यह भी पढ़ें- लड़की से मिलने गए युवक को लगी गोली, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details