मुजफ्फरनगर: जिले के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम बलवाखेड़ी में पुलिस ने बालाजी मंदिर में दो दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा किया है. मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घण्टा, बैट्री व चार्जर समेत तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.
मुजफ्फरनगर: मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार - बालाजी मंदिर में चोरी
यूपी के मुजफ्फरनगर में बालाजी मंदिर में दो दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मामला जिले के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम बलवाखेड़ी का है. बलवाखेड़ी स्थित बालाजी मंदिर में 3 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर हजारों की नगदी समेत काफी सामान चोरी कर ले गए थे. भगवान के घर में हुई चोरी पर ग्रामीणों में काफी रोष था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू की.
चोरों के पास से सामान बरामद
चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में बिरालसी चौकी इंचार्ज सन्दीप चौधरी ने 48 घंटे बाद ही मंदिर में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से एक तमंचा, बैटरी, चार्जर व एक घण्टा बरामद किया है.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ सदर कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बिरालसी चौकी इंचार्ज सन्दीप चौधरी ने 1 सप्ताह पूर्व अस्पताल में हुई चोरी व मंदिर में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सीओ सदर ने घटना का खुलासा करने पर पुलिस टीम को बधाई दी है.