इस मामले में दोनों तरफ से गांधी कालोनी चौकी में पुलिस को तहरीर दे दी गई है. फिलहाल पुलिस ने किसी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मिली जानकारी के अनुसार गांधी कॉलोनी में स्थित गांधी वाटिका में रात के समय बैसाखी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था.
बैसाखी के कार्यक्रम में भिड़े दो पक्ष, चली तलवारें - muzaffarnagar latest news
![बैसाखी के कार्यक्रम में भिड़े दो पक्ष, चली तलवारें बैसाखी के कार्यक्रम में भिड़े दो पक्ष](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15008864-thumbnail-3x2-img-newldflksdf.jpg)
16:46 April 13
मुजफ्फरनगर : जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर कॉलोनी में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों में तलवारें चलीं. इस दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना बैसाखी के पर्व पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान हुई.
कार्यक्रम की समाप्ति के समय किसी बात को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता व पंजाबी समाज के अध्यक्ष सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी व ट्रांसपोर्टर सरदार सतपाल सिंह मान के बीच मंच पर कुछ कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, इस दौरान तलवारें भी चलीं. मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोगो घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद गांधी कॉलोनी चौकी प्रभारी को दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिसमें सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी की ओर से सरदार सतपाल सिंह मान व अजय मदान अज्जू समेत 4 के खिलाफ तहरीर दी है. जबकि सतपाल मान की ओर से अजय मदान के पुत्र ने सरदार सुखदर्शन बेदी, उनके पुत्र हन्नी बेदी, मनी बेदी, सरदार जेपी सिंह, उनके पुत्र को नामजद किया गया है.
इसे पढे़ं- 'मैं बार-बार बिकती रही.. वो मेरा जिस्म नोचते रहे', झकझोर देगी इस बेबस लड़की की कहानी