उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवार संग उत्तराखंड घूमने गए चीनी व्यापारी की कार खाई में गिरी, पति-पत्नी की मौत - two people died due to car falls into a ditch

मुजफ्फरनगर के रहने वाले चीनी के थोक व्यापारी अजय सिंघल, पत्नी मोनिका सिंघल और दोनों बेटों शौर्य-सूर्यांश के साथ मसूरी (उत्तराखंड) घूमने निकले थे. साथ में कार चालक प्रमोदपाल भी था. सोमवार देर रात टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा-जाख उप्पु सिराई गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई जा गिरी.

चीनी व्यापारी की सड़क हादसे में मौत
चीनी व्यापारी की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jan 5, 2021, 1:46 PM IST

मुज़फ्फरनगर : टिहरी-उत्तरकाशी (उत्तराखंड) मार्ग पर एक कार करीब 200 फीट गहरे खाई में जा गिरी. हादसे में मुजफ्फरनगर के रहने वाले दंपति की मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे और ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मुजफ्फरनगर स्थित घर मेंं शोक की लहर छा गई.

जानकारी के अनुसार, चीनी के थोक व्यापारी अजय सिंघल पत्नी मोनिका सिंघल और दोनों बेटों शौर्य-सूर्यांश के साथ मसूरी (उत्तराखंड) घूमने निकले थे. साथ में कार चालक प्रमोदपाल भी था. सोमवार देर रात टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा-जाख उप्पु सिराई गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई जा गिरी.

कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर सभी घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक कृषि उत्पादन मंडी समिति मुज़फ्फरनगर में चीनी का थोक व्यापारी था. घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है. वहीं गुड़ खांड़सारी एसोसिएशन ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details