उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मसूरी में सड़क किनारे बेहोश मिले दो व्यक्ति, मुजफ्फरनगर निवासी की मौत - Mussoorie Police

शहर के अंबेडकर चौक (Mussoorie Ambedkar Chowk) के पास दो व्यक्ति मूर्छित अवस्था में पड़े मिले. इनमें से एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरा नशे की हालत में था. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है. वहीं दूसरे व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है.

मसूरी में सड़क किनारे बेहोश मिले दो व्यक्ति
मसूरी में सड़क किनारे बेहोश मिले दो व्यक्ति

By

Published : Jun 21, 2022, 10:45 PM IST

मसूरी: शहर के अंबेडकर चौक (Mussoorie Ambedkar Chowk) के पास दो व्यक्ति मूर्छित अवस्था में पड़े मिले. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Mussoorie Police) ने 108 की मदद से दोनों को मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक नशे की हालत में था. वहीं पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसको मसूरी में अक्सर भीख मांगते देखा गया था.

मसूरी में सड़क किनारे बेहोश मिले दो व्यक्ति

डॉक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से दो व्यक्तियों को अस्पताल लाया गया था. इनमें से एक व्यक्ति दिव्यांग (पैर कटा हुआ) था, उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि दूसरा व्यक्ति नशे की हालत में था, जिसको उपचार के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. तलाशी के दौरान जेब से मिली आईडी के अनुसार उसका नाम रामदास (51) पुत्र हरिराम निवासी निर्माणा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पाया गया है.

पढ़ें-हल्द्वानी के रेस्टोरेंट में सल्ट के कर्मचारी की संदिग्ध मौत, कल ही घर से लौटा था

मसूरी पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति मसूरी के अंबेडकर चौक के पास मूर्छित अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने 108 की मदद से उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया. जहा डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद एक को मृत घोषित किया गया, वहीं दूसरे का इलाज किया गया. उन्होंने बताया कि मृतक दिव्यांग था और मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि उसे मसूरी में अक्सर उसे भीख मांगते हुए देखा गया था. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है. वहीं दूसरे व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details