मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. एक की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तो दूसरे की अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से गंभीर घायल होने के चलते जान चली गई. वहीं, लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जिले के पूरकाजी क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो बुजुर्गों की मौत हो गई. जहां पुरकाजी के नार्वे नगर निवासी 67 साल के सरेश कुमार अपनी मोपेड से उत्तराखंड जा रहे थे. तभी रास्ते में भूराहेडी चेक पोस्ट पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
फूल बीनने घर से निकले बच्चे हुए लापता, 24 घंटे में मिले
दूसरा मामला मुजफ्फरनगर क्षेत्र खतौली के गांव सिकंदरपुर निवासी 65 साल के मुन्ना साइकिल से जा रहे थे. कुछ दूर आगे चलने के बाद उनकी साइकिल का पैडल टूट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए और गंभीर घायल हो गए. चोट इतनी गहरी थी कि मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. गांव सिकंदरपुर निवासी मृतक मुन्ना के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया. वहीं, खतौली हाईवे पर चीतल कट के पास बस का इंतजार कर रहे साहपुर निवासी युवक को बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप