मुजफ्फरनगर:जनपद की पुलिस इन दिनों बदमाशों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. इसी क्रम में रविवार रात में जिले के जानसठ और खतौली थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों से 60 मिनट के अंदर 2 मुठभेड़ हो गई. इन दोनों मुठभेड़ों में बदमाश अय्यूब और चांद पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं दोनों घायल बदमाशों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे और आठ कारतूस बरामद किए हैं. इन दोनों घायल बदमाशों पर मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में डकैती, लूट और हत्या जैसे संगीन 30 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
मुजफ्फरनगर: एक रात में दो मुठभेड़, दो बदमाश घायल - मुजफ्फरनगर समाचार
यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार की देर रात दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों ही जगहों पर एक-एक अभियुक्त घायल हो गए, जिसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों घायल बदमाशों पर मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में डकैती लूट हत्या जैसे संगीन 30 मुकदमे दर्ज हैं.
![मुजफ्फरनगर: एक रात में दो मुठभेड़, दो बदमाश घायल दो बदमाश घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9051995-thumbnail-3x2-image.jpg)
मुजफ्फरनगर में रविवार की देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. वहीं दोनों का एक-एक साथी भागने में कामयाब हो गया. जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के सलारपुर चेक पोस्ट के पास महलकी रोड पर मुठभेड़ के दौरान 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की गिरफ्त में आये युवक के पास से 1 तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. पकड़े गए युवक की शिनाख्त अय्यूब पुत्र याकूब निवासी बुढ़ाना रोड थाना खतौली, मुजफ्फरनगर के रूप में की गयी है. पकड़ा गया अभियुक्त थाना जानसठ में गौकशी के अपराध में वांछित अपराधी है. इतना ही नहीं, उसपर गोकशी, गैंगस्टर आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं.
वहीं रविवार की देर रात्रि मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के सफेदा रोड पर भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. घायल अभियुक्त के पास से 1 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस और 2 खोखा कारतूस 315 बोर की बरामद की गई है. इसके अलावा उसके पास से 1 बिना नम्बर की प्लेटिना मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है. घायल अभियुक्त की शिनाख्त शब्बर उर्फ चांद पुत्र घासी, निवासी डूंगरावली थाना परतापुर जनपद मेरठ के रूप में की गयी है. पुलिस गिरफ्त में आए अभियुक्त पर जनपद मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद में डकैती, लूट, चोरी, गैंगेस्टर आदि के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं.