उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर पुलिस

मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 5 तमंचे समेत भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुआ है.

मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश
मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश

By

Published : Jun 6, 2020, 6:32 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 तमंचे, 5 मस्कट बंदूक समेत भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने मारा छापा
मामला मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कोतवाली अंतर्गत जौला गांव का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगलों में अवैध हथियार बनाने का कारोबार चल रहा है. सूचना पर पुलिस ने कथित जंगल में छापा मारा. पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान आसिफ व अहसान को अवैध हथियार बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए.

दो आरोपी गिरफ्तार
दोनों शातिर बदमाश जौला गांव के जंगल में ऑन डिमांड अवैध हथियार बनाने का काम करते थे. पकड़े गए बदमाश एक तमंचा बनाने की कीमत ढाई हजार रुपये से 5 हजार तक लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details