मुजफ्फरनगर:जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया. बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं और उन पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित है.
मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - यूपी न्यूज
जिले में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गोली लग गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं बदमाशों के पास से लूट की बाइक, 2 तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.
![मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3185803-658-3185803-1556955736359.jpg)
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
जानकारी देते एसपी सिटी सतपाल अंतिल.
शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
- पुलिस ने बामनहेडी के पास चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए.
- पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लग गई.
- इसके बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
- दोनों बदमाशों की पहचान 25-25 हजार के इनामी तालिब और आशु के रूप में हुई है.
- पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की बाइक, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किये हैं.
- दोनों घायल बदमाशों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
दोनों बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हाल ही में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए बदमाश लूट के दौरान तमंचे और चाकू के अलावा मिर्ची पाउडर भी इस्तेमाल करते थे. इनके पास तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी