मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी बाईपास फलौदा कट के पास एक ट्रक और डिजायर के बीच एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में दिल्ली से आ रही स्विफ्ट डिजायर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में फंसे चारो लोगों को बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल पुरकाजी भेजा गया, जहां पर दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इस सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया है. मृतक व्यक्ति नार्थ दिल्ली के रहने वाले थे, जिनका नाम शीशपाल पुत्र वीरेंद्र सिंह और बचन सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह है.
मुजफ्फरनगर: ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 2 की मौत, 2 गंभीर - muzaffarnagar police
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ट्रक और स्विफ्ट डिजायर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
सड़क हादसे में दो की मौत.
ये भी पढ़ें-यूपी में 15 मई से शुरू होगा नि:शुल्क राशन वितरण
वहीं इस हादसे में अनिल पुत्र त्रिपेन सिंह और दीपक पुत्र धर्म सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. दरअसल ट्रक उत्तराखंड से आ रहा था और कार दिल्ली से उत्तराखंड जा रही थी. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे खेत में जा गिरे.