उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल - चेकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया है.

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की पुलिस पर फा​यरिंग.

By

Published : May 21, 2019, 9:23 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में हो रही अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसके चलते मंगलवार को पुलिस की गस्त के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए, पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया है.

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की पुलिस पर फा​यरिंग.

क्या है पूरा मामला

  • मामला खतौली थाना क्षेत्र का है, जहां खतौली पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए गस्त पर थी.
  • इसी दौरान पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिये.
  • पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चलायी, जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए.
  • पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

'पकड़े गए बदमाशों के नाम नावेद उर्फ नवेदा पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम लोहिया थाना दौराला जिला मेरठ और खालिद उर्फ मामा पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम इस्लामनगर थाना खतौली जिला मुज़फ्फरनगर है. दोनों बदमाश शातिर अपराधी है, दोनों पर हत्या, लूट, गैंगस्स्टर एक्ट समेत दर्जनों केस दर्ज हैं'.
- सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details