मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी क्षेत्र में दबंगों के डर से एक परिवार पलायन कर गया. बताय जा रहा है कि एक रात कुछ दबंग पड़ोसी उनके घर में घुस आए थे. घर में घुसकर दबंगों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इस दौरान दबंगों ने परिवार को बुरी तरह पीटा. इससे खौफ में आया परिवार पलायन कर गया. घटना के 12 दिनों बाद भी पुलिस या ग्राम प्रधान परिवार की घर वापसी नहीं करा पाए हैं.
मुजफ्फरनगर में दो परिवार पलायन कर गए. जानें पूरा मामला
मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 8 सितम्बर 2020 की रात पीड़ित परिवार के घर में घुसकर चन्द्रवीर नाम के युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. युवती के शोर मचाने पर आरोपी चन्द्रवीर भागने लगा. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया. शोर सुनकर दोनों परिवार के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. आरोप है कि छोड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित परिवार की जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि इस दौरान परिवार की महिलाएं और बच्चे भी बुरी तरह जख्मी हो गए.
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. युवती के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी चंद्रवीर को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश के लिए लगातार अभियान चला रही है. बताया जा रहा है कि इनमें से दो अन्य आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. हालांकि घटना के बाद से खौफ में आया परिवार पलायन को मजबूर हो गया.
ग्राम प्रधान ने दी जानकारी
ग्राम प्रधान नकुल चौधरी का कहना है कि कुछ दबंगों की वजह से गांव के दो परिवार पलायन कर गए. पुलिस ने भी मामले में सक्रियता नहीं दिखाई. घटना के तीन दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. अभी परिवार के कुछ लोग बचे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी लगाए गए हैं.
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी पलायन के मामले से साफ इनकार कर रहे हैं. उनका दावा है कि मामले में सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.