मुजफ्फरनगरः जिले में रोडवेज बस की तेज गति और लापरवाही से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस ने स्कूटी सवार तीन युवकों को कुचल डाला. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक गम्भीर रूर से घायल है. हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया है.
सिविल लाइन क्षेत्र का मामला
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महावीर चौक स्थित फ्लाईओवर के नीचे का है. जहां रोडवेज बस ने जानसठ निवासी तीन युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में में भर्ती कराया है.