उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: अलग-अगल स्थानों से दो शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - नगर कोतवाली थाना क्षेत्र से दो शव बरामद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अलग-अलग स्थानों से दो शव मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह.
जानकारी देते एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह.

By

Published : Sep 13, 2020, 11:50 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार को अलग-अगल स्थानों पर दो शव मिलने का मामला सामने आया है. इनमें से एक शव की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता है. मामला जिले के नगर कोतवाली का है.


पुलिस के अनुसार, पहला शव जिले के मिमलाना गांव के खेत में मिला है, जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. वहीं दूसरा शव जामियानगर काॅलोनी क्षेत्र स्थित तालाब से बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त 24 वर्षीय युवक शाहरुख के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को नगर कोतवाली क्षेत्र से दो अलग-अलग जगहों पर दो शव बरामद हुए हैं. एक शव मिमलाना गांव के जंगल से सड़ी गली अवस्था में मिला है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

वहीं जामियानगर कॉलोनी के तालाब से बरामद शव की शिनाख्त 24 वर्षीय युवक शाहरुख के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार, मृतक शाहरुख को नशे की लत थी. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details