उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश घायल - दो इनामी बदमाश घायल

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में देर रात बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

two rewarded crooks, crooks injured in police encounter, police encounter in muzaffarnagar, muzaffarnagar latest news, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़. मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो इनामी बदमाश घायल, मुजफ्फरनगर में मुठभेड़
मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

By

Published : Jan 20, 2020, 11:39 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ में सिपाही घायल
पुलिस के मुताबिक बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक सिपाही, जिसका नाम प्रदीप बताया गया है, वह भी घायल हो गया. घायल सिपाही को भी ​इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात यह मुठभेड़ बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में परासौली नहर पटरी पर हुई.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.

मुखबिर ने दी सूचना
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कार से आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया, जिसके बाद पुलिस को एक संदिग्ध कार में कुछ बदमाश दिखाई दिए. रोकने पर कार सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे.

एक बदमाश फरार
पुलिस ने पीछा कर जवाबी कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1 कार, 2 तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: तीन छात्र शामिल हुए मोदी की परीक्षा पर चर्चा में, स्कूल में दिखाया गया लाइव

ABOUT THE AUTHOR

...view details