उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर:चेकिंग के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार - up police

यूपी के मुजफ्फरनगर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक के ऊपर हत्या, रंगदारी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं.

two criminals arrested
दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2020, 1:34 AM IST

मुजफ्फरनगर:खतौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ लिया है. इसमें एक पर हत्या, लूट, रंगदारी व शराब तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी.

शहर के खतौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम होली चौक पर पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि लॉकडाउन की सख्ती से पालन कराने के लिए शुक्रवार की शाम खतौली पुलिस होली चौक पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो युवकों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस को देखकर भागना चाहा तो पुलिस टीम में मौजूद एसएसआई राधेश्याम यादव कॉन्स्टेबल मोहित सिरोही अमित यादव और नवीन ने समझदारी दिखाते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए बदमाशों की पहचान गौरव उर्फ गोरा पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला देवीदास व समीर उर्फ सोनू मयूर पुत्र विनोद निवासी मोहल्ला देवीदास खतौली के रूप में हुई. पकड़े गए दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे व दो कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी के अनुसार गौरव उर्फ गोरा खतौली थाने का टॉप 10 का अपराधी है, जिस पर हत्या रंगदारी, लूट, गैंगस्टर व शराब तस्करी के लगभग 4 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी. पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. 2017 में स्थानीय भाजपा नेता की जेल में रहते हत्या करा दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details