मुजफ्फरनगर:जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब दो बदमाश बाइक लूटकर भाग रहे थे. इस मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर बदमाश लाखन को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे बदमाश महावीर ने मुठभेड़ के दौरान सरेंडर कर दिया.
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार. जानें पूरा मामला-- मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के नया गांव रोड का है.
- कुतुबपुर गांव के पास दो बदमाशों ने हथियारों के दम पर ग्रामीण से बाइक लूट ली थी.
- लूट की सूचना पर एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
- चेकिंग के दौरान मीरापुर पुलिस और बदमाशों के बीच घंटों मुठभेड़ हुई.
पढ़ें:- बुलंदशहर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश को लगी गोली
मुठभेड़ में पुलिस की गोली बिजनौर निवासी बदमाश लाखन के पैर में लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे बदमाश महावीर निवासी मुजफ्फरनगर ने मुठभेड़ के दौरान खुद को सरेंडर कर दिया. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई बाइक, तमंचा, 6 खोखा कारतूस बरामद किये. घायल बदमाश के खिलाफ लूट, चोरी, डकैती के लगभग 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.