उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, बैंक कर्मी से की थी लूट - मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हो गए हैं. एनकाउंटर के दौरान दो बदमाश मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारियों से 82 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

police encounter in muzaffarnagar
बंधन बैंक कर्मचारियों से लूट

By

Published : Jan 7, 2021, 8:59 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में दो दिन पूर्व लुसहना रोड से बंधन बैंक कर्मचारियों से 82 हजार लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उमरपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गए. वहीं मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से 21 हजार 550 रुपये नकद, एक बाइक, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं. एनकाउंटर के दौरान दो बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार दमाश और घायल हुए सिपाहियों को उपचार के लिए बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हैं.

मामला बुढ़ाना थाना क्षेत्र के उमरपुर चौकी का है, जहां पर पुलिस को मुखबिर से लुसहना रोड पर चार बदमाशों की आने की सूचना मिली. पुलिस ने उमरपुर चौकी पर चेकिंग शुरू कर दी. उमरपुर की तरफ से आ रहे बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. बदमाशों की गोली लगने से दो सिपाही गजेंद्र सिंह और हिमांशु घायल हो गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुस्तफा और आसिफ के पैर में गोली लग गई. वहीं अंधेरे का फायदा उठा कर दो बदमाश फरार हो गए. पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.


बुढ़ाना सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन पूर्व लुसहना रोड पर बंधन बैंक कर्मचारियों से 4 बदमाशों ने बन्धन बैंक कर्मचारियों से 82 हजार रुपये लुटे थे. पुलिस इन बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी. बदमाशों पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. बदमाशों की गोली लगने से दो सिपाही घायल हो गए. जवाबी फायरिंग में बदमाश मुस्तफा और आसिफ के पैर में गोली लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details