उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी से रेप के मामले में दो दोषियों को 20-20 साल की कैद, तीन साल पहले हुई थी घटना - मुजफ्फरनगर की किशोरी से रेप मे दो को सजा

मुजफ्फरनगर में तीन साल पहले किशोरी के साथ दो युवकों ने रेप किया था. कोर्ट ने मामले में दोनों आरोपियों को दोषी (Two rape accusedsentenced) करार देते हुए उन्हें सजा सुनाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 9:43 PM IST

मुजफ्फरनगर :कोतवाली के नियाजीपुरा इलाके में 16 साल की किशोरी को दो युवक स्कूटी पर बैठाकर ले गए थे. दोनों युवकों ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद अश्लील वीडियो भी बना ली थी. इसके बाद इसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार किशोरी के साथ रेप किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. मंगलवार को विशेष पॉक्सो एक्ट कोर्ट के जज अंजनी कुमार सिंह ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया. उन्हें 20-20 साल कैद की सजा सुनाई गई. इसके अलावा बीस-बीस हजार का जुर्माना भी लगाया.

महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2020 में नायाब पुत्र सलीम और परवेज उसकी बेटी को स्कूटी पर बैठाकर ले गए थे. इसके बाद नियाजीपुरा ले जाकर उसके साथ रेप किया था. दोनों ने किशोरी की वीडियो भी बना ली थी. आरोपी बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप करते रहे. किशोरी ने एक बार आने से इंकार किया तो आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया था. इसके बाद मामले का पता चला. इसके बाद तीन फरवरी 2020 को कोतवाली में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने दोनों की जमानत भी खारिज कर दी थी. करीब तीन साल से दोनों जेल में बंद चल रहे थे. मुकदमे की सुनवाई विशेष पॉक्सो एक्ट कोर्ट दो के जज एडीजे अंजनी कुमार ने की. दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद दोनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें सजा सुनाई गई.

यह भी पढ़ें :पांच साल की बच्ची से रेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 30 साल की सजा, मेले से उठा ले गया था

पुलिसकर्मी पर युवती ने लगाया पीछा करने का आरोप, लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details