मुजफ्फरनगर: मुनिकी रेती थाना अंतर्गत शिवपुरी (उत्तराखंड) के पास गंगा में नहाते समय मुजफ्फरनगर के चार और दिल्ली का युवक बह गया. जल पुलिस ने उनमें से दो युवकों को बचा लिया, जबकि दो युवकों के शव को पुलिस ने गंगा से बरामद कर लिया है. हालांकि, अभी भी एक युवक लापता है, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है. मरने वालों में समाजवादी पार्टी के नेता व सागर विधानसभा प्रभारी राकेश शर्मा के दो साले शामिल हैं. एक ही घर के दो जवान बेटों की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. ये लोग वीकेंड लॉकडाउन पर ऋषिकेश घूमने गये थे.
दरअसल, सपा नेता राकेश शर्मा के दो जवान साले दीपक शर्मा (38) और राजीव कुमार शर्मा (32) अपने दोस्त आदित्य देव (36), दिनेश गौतम (57) (सभी मुजफ्फरनगर)औरमंजुल मनोहर (38) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी बी-42, राम विहार जौहरीपुर एक्सटेंशन नई दिल्ली के साथ ऋषिकेश घूमने गए थे. मुनिकी रेती थाना पुलिस के अनुसार, सभी दोस्त शिवपुरी रेंज स्थित गंगा तट पहुंचे, जहां वो गंगा में नहाने लगे. देखते ही देखते दीपक, राजीव और आदित्यदेव गंगा की धार में बहने लगे. नजारा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने दो युवक दिनेश गौतम और मंजुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.