उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: 11 लाख रुपए के मेडिकल सामान और ट्रक के साथ दो गिरफ्तार - coronavirus

मुजफ्फनगर पुलिस ने 11 लाख के मेडिकल सामान और ट्रक के साथ ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी कागजात, तमंचा व चाकू भी बरामद हुआ है

muzaffarnagar news
ट्रक के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2020, 6:11 AM IST

मुजफ्फरनगर: मुंबई से मेडिकल सामान लेकर चला ट्रक रास्ते में गायब हो गया. ट्रक का जीपीएस व ड्राइवर का मोबाइल नम्बर बंद होने पर इसकी सूचना गुडगांव के थाने में दर्ज करायी गयी. गुरुवार को थाना सिविल पुलिस ने माल सहित ट्रक को बरामद कर लिया. ड्राइवर समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हरियाणा के रेवाड़ी निवासी ट्रांसपोर्टर कृष्ण कुमार ने कुछ समय पूर्व एक ट्रक को मुंबई मेडिकल सामान लेने के लिए भेजा था. मुंबई से मेडिकल सामान लेकर गुडगांव में उतारना था. समय पर ट्रक के न पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने मुंबई से जानकारी की. उन्होंने बताया कि ट्रक समय से मुंबई से चला गया था. ट्रक का जीपीएस व ड्राइवर का मोबाइल बंद होने पर गुडगांव के सिविल थाने में घटना की जानकारी दी गयी.

थाना प्रभारी सिविल लाइन डीके त्यागी का बताया कि मामले दर्ज करने के बाद ट्रक ड्राइवर के मोबाइल की लोकेशन खंगाली गयी. उसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस से सम्पर्क किया गया. सर्विलांस के माध्यम से आरोपी ट्रक ड्राइवर आमिर व उसके साथी साजिद हसन को गिरफ्तार कर सामान व ट्रक बरामद कर लिया गया है. आरोपियों ने मेडिकल सामान व ट्रक को बेचने की योजना बनाई थी. इसी कारण उन्होंने ट्रक का जीपीएस हटा दिया था. गिरफ्तार अभियुक्तों से फर्जी कागजात, तमंचा व चाकू भी बरामद हुआ है. मेडिकल सामान की कीमत लगभग 11 लाख रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details