मुजफ्फरनगर: आबकारी विभाग और सिखेड़ा पुलिस ने सिखेड़ा के जंगल में चल रही कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री से 1 करोड़ की कीमत की 8500 लीटर रेक्टिफाइड और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किेए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
मुजफ्फरनगर: कच्ची शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक करोड़ की रेक्टिफाइड के साथ दो गिरफ्तार
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में आबकारी विभाग और सिखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 करोड़ की कीमत की रेक्टिफाइड और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू और प्रवेश पिछले कई महीनों से कच्ची शराब बनाने का कार्य कर रहे हैं, जबकि उसके फरार साथी रामसिंह और दिनेश क्षेत्र में सप्लाई का काम करते थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस कच्ची शराब के फैक्ट्री से 1 करोड़ की कीमत की 44 ड्रम रेक्टिफाइड बरामद करते हुए शराब बनाने का सामान और उपकरण बरामद किए हैं.
पुलिस ने 140 ड्रम खाली भी इस फैक्ट्री से बरामद किए हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि उसके अन्य दोनों साथियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार