मुजफ्फरनगर: जिले के बुढ़ाना में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शराब पीने के आरोप में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. दोनों कर्मचारियों पर चिकित्सक की अनुपस्थिति में चिकित्सालय में शराब पीने का आरोप है. साथ ही कर्माचरियों का शराब पीकर मरीजों के तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
अस्पताल में तैनात कर्मचारियों का शराब पीने का वीडियो वायरल, निलंबित - डॉ. इसमपाल सिंह
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों के उपचार के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ पंहुचाया जा रहा है, लेकिन सरकारी अस्पताल में तैनात कर्मचारी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं. ये कर्मचारी अस्पतालों में इलाज कराने आये मरीजों के साथ दुर्व्यवहार ही नहीं कर रहे बल्कि ड्यूटी टाइम में अस्पताल को मधुशाला बनाकर मदहोश हालत में दिखाई दे रहे हैं.
मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधि चिकित्सालय में दो कर्मचारियों का शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि चिकित्साधिकारी कुलदीप कटारिया की अनुपस्थिति में चिकित्सालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वार्ड बॉय अभिनव कुमार और सफाई कर्मचारी प्रमोद कुमार दोनों अस्पताल के अंदर शराब पीते दिखे. यही नहीं शराब के नशे में इन लोगों द्वारा तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप है.
मामला संज्ञान में आने पर क्षेत्रीय यूनानी चिकित्साधिकारी आयुष विभाग द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वार्ड बॉय और सफाई कर्मचारी को तत्काल निलम्बित कर दिया गया. इतना ही नहीं क्षेत्रीय यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. इसमपाल सिंह ने तीन अधिकारियों की टीम का गठन कर मामले की जांच के आदेश भी जारी किये हैं.