मुजफ्फरनगर:जिले के थाना मीरापुर क्षेत्र में चेंकिंग के दौरान पुलिस और अभियुक्तों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने उनके पास से 2 तमंचे एक 315 बोर, एक 12 बोर, चार जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक बिना नम्बर की बाइक बरामद की है.
जिले के थाना मीरापुर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर चेकिंग के दौरान देर रात्रि अज्ञात बाइक सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका. इस पर युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से दोनों युवक घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पंहुचाया.