मुजफ्फरनगरः एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में चुनाव के मद्देनजर रखते हुए असलहा बनाने के गिरोह के विरुद्ध पुलिस टीमों का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर गांव मलीरा के जंगल में जस्सी होटल के बराबर वाले कच्चे रास्ते पर आम के बाग में से दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान इरफान सैफी और जाहिद के रुप में हुई है. दोनों के पास से अवैध शस्त्र बनाते हुए भारी मात्रा में अधबने तमंचे और कारतूस और शास्त्रों का जखीरा पकड़ा गया.
चुनाव से पहले भारी मात्रा में असलहा बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर क्राइम न्यूज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में चुनाव के दृष्टिगत अवैध असलहा बनाने वाले गिरोह के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर ग्राम मलीरा के जंगल में भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया गया है.
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों और हमारा एक साथी नईम थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर मिलकर तमंचे और पिस्टल बनाने का काम करते हैं, जिसमें जाहिद पिस्टल और तमंचे बनाता है. इरफान और नईम दोनों मिलकर तैयार किए गए पिस्टल व तमंचा को महंगे दामों पर बेचकर पैसा कमाते हैं. आपस में मुनाफा बांट लेते हैं. बनाए गए असलहा को हम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में डिमांड के हिसाब से बेचते हैं. अब भी हमारा साथ ही नईम तमंचे और पिस्टल की सप्लाई करने के लिए बाहर गया हुआ है. यह माल हमने करीबन 6 महीने पहले चुनाव के लिए तैयार किया था जिसे आज चेक करके आने वाले चुनाव के लिए तैयार कर रहे थे. अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 5 घायल